पुनर्वास केंद्र ढूंढें
पूछने के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न
रीढ़ की हड्डी की चोट/क्षति के उपरांत व्यक्ति के स्थिर हो जाने के बाद, वह पुनर्सुधार केंद्र कहलाने वाले एक विशेष अस्पताल में जाता है।
वैसे तो निकटतम केंद्र सबसे सुविधाजनक रहेगा, और परिवार एवं मित्रों से सहयोग की दृष्टि से कई लाभ भी दे सकता है, पर हो सकता है कि वह उस स्तर की सेवा न दे पाए जो किसी जटिल चोट/क्षति या रोग में चाहिए होती है।
रीढ़ की हड्डी की चोट/क्षति के लिए व्यक्ति के अनुरूप बनाई गई देखभाल, जो अधिकतम स्वास्थ्य-लाभ संभव बनाए, पाने के लिए सबसे उपयुक्त पुनर्सुधार केंद्र ढूंढना बहुत ही महत्वपूर्ण है।
पुनर्सुधार केंद्र चुनते समय पूछने के लिए कुछ सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न इस प्रकार हैं:
- क्या केंद्र के पास निदान (रोग-पहचान) या स्थिति विशेष का अनुभव है?
- केंद्र में उस निदान (रोग-पहचान) या स्थिति विशेष से ग्रस्त कितने रोगी प्रति वर्ष आते हैं?
- रोगी कितनी दूर तक जाने या परिवार से दूर रहने को तैयार है?
- क्या केंद्र में अत्याधुनिक चिकित्साएं हैं?
- क्या केंद्र की आयु उपयुक्त है?
- कर्मचारी-रोगी अनुपात क्या है?
- क्या केंद्र प्रत्यायित (मान्यता-प्राप्त) है – यानि, क्या यह आपकी विशिष्ट आवश्यकताओं के लिए देखभाल के पेशेवर मानकों को संतुष्ट करता है?
प्रत्यायित (मान्यता-प्राप्त) केंद्र ढूंढते समय आप इन कुछ संसाधनों से मदद ले सकते हैं।
रीढ़ की हड्डी की चोट के मॉडल सिस्टम केंद्र
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑन डिसेबिलिटी, इन्डिपेन्डेन्ट लिविंग एंड रीहैबिलिटेशन रिसर्च (NIDILRR) अमेरिका में रीढ़ की हड्डी की चोट के 14 मॉडल सिस्टम केंद्रों का वित्तपोषण करता है।
SCI मॉडल सिस्टम केंद्र चिकित्सीय अनुसंधान और रोगियों की देखभाल में राष्ट्र में अग्रणी हैं और चोट लगने से लेकर पुनर्सुधार के दौरान और संपूर्ण सामुदायिक जीवन में पुनः प्रवेश तक, व्यापक सेवाएं प्रदान करते हैं।
वर्तमान में ये केंद्र अलाबामा, कैलिफ़ोर्निया, कोलोराडो, फ़्लोरिडा, जॉर्जिया, इलिनॉय, केन्टकी, मैसाचुसेट्स, मिशिगन, न्यू जर्सी, पेन्सिल्वेनिया, और वॉशिंगटन में स्थित हैं।
प्रत्येक केंद्र SCI मॉडल सिस्टम डेटा केंद्र में योगदान देता है, स्वतंत्र एवं सहयोगी अनुसंधान में भाग लेता है, और SCI से ग्रस्त लोगों, उनके परिजनों और देखभालकर्ताओं, स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों, और जनसामान्य को जानकारी एवं संसाधन प्रदान करता है।
वेबसाइट: www.msktc.org
फोन: 206-685-4181
पुनर्सुधार इकाईयों के प्रत्यायन का आयोग (कमिशन ऑन एक्रेडिटेशन ऑफ़ रीहैबिलिटेशन फ़ेसिलिटीज़, CARF)
पुनर्सुधार इकाई प्रत्यायन आयोग (कमिशन ऑन एक्रेडिटेशन ऑफ़ रीहैबिलिटेशन फ़ेसिलिटीज़, CARF) एक और संसाधन है जो प्रत्यायित (मान्यता-प्राप्त) पुनर्वास केंद्र ढूंढने में सहायता करता है। CARF की मान्यता पाने के लिए केंद्र को अपनी सेवाओं की एक गहन समीक्षा में उत्तीर्ण होना पड़ता है।
सामान्य CARF मान्यता में और विशिष्ट रूप से रीढ़ की हड्डी की चोट हेतु मान्यता में अंतर होता है, इसलिए नीचे दिए गए संपर्क विवरणों का उपयोग करके रीढ़ की हड्डी की चोट के लिए मान्यता-प्राप्त केंद्रों की सूची मांगना न भूलें।
वेबसाइट: www.carf.org
फोन: 888-281-6531 (टोल-फ़्री)
बाल पुनर्सुधार केंद्र
वैसे तो आपके बच्चे की आयु यह तय करने में मुख्य भूमिका निभाएगी कि कौन से पुनर्सुधार केंद्र सर्वश्रेष्ठ हैं, पर ऐसे कई उत्कृष्ट कार्यक्रम मौजूद हैं जो विशेष रूप से बाल-रोगियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। एक अभिभावक होने के नाते, प्रश्न पूछना और संसाधनों से सहायता लेना न भूलें।
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ लुइसविल में स्थित कोसेयर चैरिटीज़ सेंटर फ़ॉर पीडियाट्रिक न्यूरो-रिकवरी गतिविधि-आधारित चिकित्साएं प्रदान करता है और ट्रांसलेशनल अनुसंधान संचालित करता है। एक विशेषज्ञ अंतरविषयक टीम के साथ यह केंद्र बचपन से लेकर किशोरावस्था तक वृद्धि और विकास की लगातार बदलती चुनौतियों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
- श्राइनर्स हॉस्पिटल फ़ॉर चिल्ड्रन देश की वह पहली स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली थी जिसने विशेष रूप से बच्चों के लिए तैयार किए गए रीढ़ की हड्डी की चोट के पुनर्सुधार केंद्र विकसित किए थे। उनकी अभूतपूर्व अनुसंधान से कई नवाचारी उपचार तकनीकें निकली हैं, जो बच्चों को वह देखभाल प्रदान करती हैं जो उन्हें एक पूर्ण, सक्रिय एवं स्वस्थ जीवन जीने के लिए चाहिए।
कैनेडी क्रीगर पीडियाट्रिक रीहैबिलिटेशन यूनिट में मस्तिष्क की चोट/क्षति एवं रीढ़ की हड्डी की चोट/क्षति जैसे विभिन्न कारणों से कार्यक्षमता में घटाव से पीड़ित रोगियों के लिए व्यापक अंतरविषयक उपचार, मूल्यांकन, एवं अनुवर्तन सेवाएं उपलब्ध हैं।
अपनी पुनर्सुधार टीम को जानें
उपलब्ध पेशेवर स्टाफ़ की विशालता एवं गुणवत्ता, अच्छे पुनर्सुधार का एक और पहलू है। पुनर्सुधार टीम में निम्नलिखित पेशेवर हो सकते हैं:
फिज़ियाट्रिस्ट
फिज़ियाट्रिस्ट एक चिकित्सक होता है जो शारीरिक चिकित्सा एवं पुनर्वास में विशेषज्ञता रखता है। फिज़ियाट्रिस्ट दुखते कंधों से लेकर रीढ़ की हड्डी की चोट/क्षति तक विभिन्न समस्याओं का उपचार करते हैं, और तीव्र और जीर्ण, दोनों प्रकार के दर्द एवं मांसपेशियों और कंकालीय विकारों का भी उपचार करते हैं।
फिज़ियाट्रिस्ट रीढ़ की हड्डी की चोट/क्षति, कैंसर, स्ट्रोक या अन्य तंत्रिकीय विकारों, मस्तिष्क की चोट/क्षति, अंग-भंग, एवं मल्टिपल स्क्लेरोसिस से पीड़ित रोगियों की दीर्घकालिक पुनर्सुधार प्रक्रिया का संयोजन करते हैं।
पुनर्सुधार नर्स
पुनर्सुधार एवं बहाली के सिद्धांतों में विशेषज्ञ प्रशिक्षण रखने वाली नर्सें सस्याएं हल करने और जटिल चिकित्सीय मुद्दों को संभालने के लिए बाकी की पुनर्सुधार टीम के साथ मिल-जुलकर कार्य करती हैं।
पुनर्सुधार नर्सें मूत्राशय, मलाशय, पोषण, दर्द, त्वचा की अखंडता, श्वसन, स्वयं की देखभाल करने, चिकित्सीय योजनाओं एवं संबंधित मुद्दों के संयोजन में विशेषज्ञ होती हैं। वे सतत रोगी एवं परिवार को शिक्षा प्रदान करती हैं, आत्मनिर्भरता के लक्ष्य तय करती हैं, और उपयुक्ततम कुशलक्षेम बनाए रखने के लिए देखभाल की योजनाएं स्थापित करती हैं।
पुनर्सुधार नर्सें चोट/क्षति या जीर्ण रुग्णता के आरंभ के बाद जल्द ही व्यक्तियों और उनके परिवारों के साथ कार्य करना आरंभ कर देती हैं, और व्यक्ति के घर, कार्यस्थल या स्कूल लौट आने के बाद भी सहयोग देती रहती हैं।
व्यावसायिक चिकित्सा
व्यावसायिक चिकित्सक (ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट, OT) व्यक्तियों को उन दैनिक गतिविधियों को सीखने या दोबारा सीखने में मदद देने का कौशल रखता है जो उन्हें अधिकतम आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए चाहिए होती हैं। OT नहाने, कपड़े पहनने, भोजन तैयार करने, घर की सफाई करने, कला व शिल्प में शामिल होने या बागबानी करने में सहायता करने वाले उपचार कार्यक्रम प्रदान करते हैं। वे नुकसान पहुंची कार्यक्षमता की भरपाई के लिए अनुकूली उपकरणों की अनुशंसा करते हैं और उनका प्रशिक्षण प्रदान करते हैं।
OT घर और नौकरी के परिवेशों का मूल्यांकन भी करते हैं और अनुकूलनों की अनुशंसाएं करते हैं। व्यावसायिक चिकित्सक परिजनों और देखभालकर्ताओं को लोगों की देखभाल करने की सुरक्षित एवं प्रभावी विधियों में मार्गदर्शन भी देते हैं। इसके अतिरिक्त, वे अस्पताल के बाहर के समुदाय पर फ़ोकस करके, शारीरिक कौशलों में सुधार पर कार्य करने से भी कहीं आगे तक चले जाते हैं।
शारीरिक चिकित्सा
शारीरिक चिकित्सक (फिज़िकल थेरेपिस्ट, PT) गतिक एवं संवेदन क्षीणताओं से होने वाली विकलांताओं का उपचार करते हैं। शक्ति एवं सहनशक्ति बढ़ाने, तालमेल में सुधार करने, स्पास्टिसिटी (मांसपेशियों की कठोरता) घटाने, लकवाग्रस्त बांहों व पैरों में मांसपेशियां बनाए रखने, त्वचा को दबाव से होने वाले घावों से बचाने, और मूत्राशय एवं मलाशय की कार्यक्षमता पर अधिक नियंत्रण हासिल करने में लोगों की सहायता करना उनका लक्ष्य होता है।
शारीरिक चिकित्सक सहायक यंत्रों, जैसे व्हीलचेयर, बेंत या ब्रेस आदि के उपयोग की तकनीकें भी सिखाते हैं। “व्यावहारिक” व्यायाम एवं उपचारों के साथ-साथ, शारीरिक चिकित्सक लोगों को स्वयं की देखभाल करने में भी शिक्षित करते हैं।
शारीरिक चिकित्सक जोड़ों के साथ भी कार्य कर सकते हैं और उनकी हिल-डुल सकने की रेंज सुनिश्चित कर सकते हैं, और अल्ट्रासाउंड, हॉट पैक और बर्फ़ आदि विधियों का उपयोग कर सकते हैं।
पुनर्सुधार इकाई में आपको कुछ अन्य चिकित्सक भी मिल जाने चाहिए जो इस प्रकार हैं:
- मनबहलाव चिकित्सक लोगों को उनके समुदाय में मनबहलाव के लिए उपलब्ध विभिन्न प्रकार के विकल्प खोजने में मदद देते हैं।
- व्यावसायिक (वोकेशनल) चिकित्सक लोगों को अपने कार्य कौशलों का मूल्यांकन करने और उपकरण, प्रशिक्षण एवं स्थापन प्राप्त करने के लिए राज्य की व्यावसायिक पुनर्सुधार या अन्य एजेंसियों के साथ कार्य करने के लिए मदद देते हैं।
- कई पुनर्सुधार केंद्रों में बैठने और शरीर को सही स्थिति में रखने के विशेषज्ञ भी होते हैं जो लोगों को सर्वोत्तम व्हीलचेयर, कुशन, और शरीर को सही स्थिति में रखने के साजोसामान चुनने में मदद देते हैं।
- अधिकांश केंद्रों में पुनर्सुधार मनोविज्ञानी होते हैं जो रोग या आघात के बाद जीवन में आने वाले बदलावों, जो प्रायः बहुत अधिक होते हैं, के संबंध में लोगों को सहायता देते हैं।
- यौन एवं परिवार परामर्श अधिकांश पुनर्सुधार कार्यक्रमों का एक अभिन्न भाग होता है, जो रोगियों को यौन कार्यक्षमता एवं परिवार नियोजन आदि को बेहतर ढंग से समझने में सहायता देता है।
संसाधन
यदि आप बारे में अधिक जानकारी तलाश में हैं या आपको कोई विशेष प्रश्न पूछना है, तो हमारे जानकारी विशेषज्ञ सप्ताह के व्यावसायिक कार्यदिवसों पर सोमवार से शुक्रवार, ईटी समय सुबह 7:00 बजे से रात 12:00 बजे (मध्यरात्रि) तक टोल-फ़्री नंबर 800-539-7309 पर उपलब्ध हैं।